भोपाल। गुरूवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में बन रहे अंतरराष्टीय क्रिकेट स्टेडियम का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने वहां हो रहे निर्माण कार्या का जायजा लिया। श्री सिंधिया ने इस मौके पर मैदान में बल्ला थाम कर खूब चौक्के छक्के भी लगाए। इसी कार्यक्रम के दौरान जब सिंधिया मैदान में दौड़ लगा रहे थे, तब उन्हें उनके समर्थक भी चुनौती देते हुए दौड़ रहे थे। इसी दौरान एक समर्थक ने जब तेज दौड़ लगाई तो वह खुद गिर गए। गुरुवार का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें लोग अपने-अपने तरीके से चुटकी ले रहे हैं। गिरने वाले स्थानीय नेता का नाम संजय शर्मा बताए जा रहे है।

गौरतलब हो कि केंद्रीय मंत्री इन दिनों सिंधिया चार दिवसीय दौरे पर ग्वालियर में थे। यहां उन्होंने शंकरपुर क्षेत्र में बन रहे क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने स्टेडियम की जिम्मेदारी संभाल रहे एमपीसीए और जीडीसीए के अधिकारियों से भी चर्चा की। निरीक्षण के दौरान खेल भावना से ओत-प्रोत सिंधिया खुद को रोक नहीं पाए और बल्ला थाम लिया। इसके बाद मंत्री तुलसी सिलावट और भाजपा जिला अध्यक्ष की गेंद पर चौक्के छक्के लगाने, उनका ये जोश देख बाकी नेता भी वॉर्मअप करने लगे और उनके साथ दौडऩे लगे। इसके बाद सिंधिया ने दौड़ लगाना शुरू की तो साथ में समर्थक भी पीछे दौड़ पड़े। इसी दौरान सिंधिया से आगे निकलने की होड़ में एक नेताजी गिर गए। महलगांव निवासी नेता संजय शर्मा ने सिंधिया से आगे निकलने की कोशिश की, उसी चक्कर में वे गिर गए। हालांकि वे फिर खड़े हुए और पूरी दौड़ का आनंद लिया।

(Visited 1 times, 1 visits today)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here