भोपाल। अगर आप बेरोजगार है और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहें है, अब आपका इंतजार कुछ ही दिनों में समाप्त होने वाला है। क्योंकि पीएम नरेन्द्र मोदी ने केन्द्रीय विभागों में सालों से रिक्त पड़े पदों पर भर्ती के लिए कहा है। गौरतलब हो कि देश के डिफेंस, रेल्वे, रेवेन्यू, डॉक विभाग सहित अन्य विभागों में लगभग 10 लाख पद रिक्त है। जिसकी जानकारी विगत दिनों मानव संसाधन मंत्रालय और श्रम मंत्रालय ने बजट सत्र के दौरान दी थी।
देश में 2024 में लोकसभा चुनाव होना है। इससे पहले 5 राज्यों के विधान सभा चुनाव 2022-23 में हो जाएंगे। ऐसे में केन्द्र और अधिकतम राज्यों में सत्तारूढ पार्टी भाजपा को जनता के बीच जाकर अपनी उपलब्धियों को गिनाना है। लिाहाजा केन्द्र सरकार ने 24 से पहले एक्शन मोड में आकर रोजगार उपलब्ध कराने की ओर कदम बढ़ाया है। उल्लेखनीय है कि 2014 में भाजपा सत्ता में आने से पहले चुनावी वादे में कहा था प्रति वर्ष 2 लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध कराएंगे। यही कारण है कि केन्द्र सरकार पर विपक्षी दल हमलावर बने रहते है। अब चूंकि 2024 के चुनाव में अधिक समय शेष नहीं है, ऐसे में केन्द्र सरकार बेरोजगारी के मुद्दे पर अपनी फजीहत नहीं कराना चाहती है। जिसके कारण मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अग्रिपथ योजना का शुभारंभ किया है। इस योजना के तहत युवाओं को सेना में काम करने का अवसर मिलेगा। साथ ही 4 वर्षों तक आमदनी का जरिया भी उपलब्ध हो सकेगा।
प्रधानमंत्री ने मानव संसाधन विभाग और श्रम विभाग सहित अन्य विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए है कि आगामी 1 से ढेड़ वर्ष में देश के विभिन्न सेक्टरों में रिक्त पड़े पदों पर भर्ती प्रक्रिया तेजी से की जाए। ताकि युवाओं को रोजगार उपलब्ध हो सके। साथ ही जिन विभागों में रिक्त पदों के कारण काम काज नहीं हो पा रहा है उसको भी रफ्तार प्राप्त हो सके। हालांकि इस कदम के बाद विपक्षी पार्टियां अपन-अपने तरीके से आलोचना करने में लगे हुए है।

(Visited 3 times, 1 visits today)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here