15 जून को हो सकती हे मध्यप्रदेश में मानसून की दस्तक
भोपाल। अमूमन जून माह के प्रारंभ से ही मध्यप्रदेश के मालवा में प्रीमानसून की दस्तक होती आई है। लेकिन इस वर्ष मौसम में आए परिवर्तन के कारण मध्यप्रदेश में मानसून की आमद लगभग आधा जून माह बीत जाने के बाद भी नहीं हो सकी है। लिहाजा लोगों को भारी तपिस से दो चार होना पड़ रहा है। वहीं राजधानी भोपाल में तो तापमान चरम पर है। मौसम वैज्ञानिकों के पूर्वानुमान के अनुसार 15 या 16 जून तक मध्यप्रदेश में पूर्ण रूप से मानसून सक्रिय हो जाएगा। हालांकि प्रदेश के 50 प्रतिशत हिस्से में बीते 2 दिनों से बादल छाए रहे। कहीं-कहीं छिटपुट गरज चम के साथ बंूदा-बांदी हुई तो उज्जैन, इंदौर, विदिशा, रायसेन, छिंदवाड़ा में बादलों की मेहरबानी देखी गई। कई स्थानों पर पर तो 2 से 3 सेमी तक बारिश दर्ज की गई है।
मौसम वैगानिकों का अनुमान है कि 15 या 16 जून तक मध्यप्रदेश में मानसून एक्टिव हो जाएगा। जानकारी के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बन रहे कम दवाव के चलते मानसूनी चक्रवात की ब्रांच सक्रिय हो रही है। इसके अलावा हवाओं के रूख में भी परिवर्तन हुआ है। ऐसे में इंदौर और मालवा क्षेत्र में प्री मानसून की गतिविधियां बढ़ गई है। मौसम विभाग की माने तो आने वाले 2 या 3 दिनों के अंदर मध्यप्रदेश में बारिश होना प्रारंभ हो जाएगी। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। इसके साथ-साथ बीते दो से तीन दिनों में रात ओर दिन के पारे में कमी दर्ज की गई है।

(Visited 38 times, 1 visits today)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here