परिवार को एक करोड़ मुआवजा सरकार दे और माहौल शांति पूर्ण बनाए रखने की अपील
जयपुर।
बीते दिन राजस्थान के उदयपुर में हुई घटना के बाद सामाजिक संगठन से लेकर राजनीतिक दल अब आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाही की मांग उठाने लगे है। इसी क्रम में राजस्थान के ही एक संगठन पीपुल्स यूनियन फार सिविल लिब्रेसन ने राजस्थान सरकार से इस मामले में पीडि़त पक्ष को एक करोड़ रूपये के मुआवजे और प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मांग की है। संगठन ने कहा है कि सरकार उचित समय पर पर्याप्त कदम उठाए ताकि प्रदेश का सांप्रदायिक माहौल न बिगड़े। संगठन ने आम जनता से भी अपील की है कि कानून अपना काम कर रहा है जनता को संयम बरतने की जरूरत है।
बतादें कि उदयपुर में कन्हैया लाल दर्जी की दिन दहाड़े , मलदास स्ट्रीट में बहरहमी से हुए कत्ल की पी यू सी एल पुरज़ोर शब्दों में निंदा करता हैं । यह कत्ल किसी भी सूरत में जायज़ नाही ठहराया जा सकता है, ना बर्दाश्त किया जा सकता है।
इस कत्ल के लिए राजस्थान की उदयपुर पुलिस पर भी सवालिया निशान खड़े होते हैं, क्योंकि कन्हैया लाल दर्जी द्वारा थाने में लिखित में जान के खतरे का आवेदन देने के बावजूद, उन्होंने उसे सुरक्षा नही दी, धमकी देने वालों के खिलाफ उचित कार्यवाही नही की और ना उन्हे पाबंद किया गया ।

हमारी मांग है की राजस्थान पुलिस तत्परता से दोषियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही चालू करें।
कत्ल के विरोध में उदयपुर शहर में लोगों का आक्रोश सडक़ों पर दिख रहा है। उसे उदयपुर प्रशासन व पुलिस सांप्रदायिक नही बनने दे। माहौल नहीं बिगड़े जिसकी रोक थाम के सभी उपयुक्त कदम उठाए जाएँ ।
हमारा मानना की उदयपुर व राजस्थान की जनता हमेशा अमन पसंद और परिपक्व है जो इस घटना से सांप्रदायिक माहौल को बनने नहीं देगी और धैर्य से काम लेगी। हमें पूरी उम्मेद है की इस मौके का फायदा उठाने वाले समूहों के झांसे में यहाँ की जनता नहीं आएगी और शांति बनाए रखेगी ।

हम इस मौके पर मुख्यमंत्री से भी अपील करना चाहेंगे की वे कन्हैया लाल दर्जी को 1 करोड़ का मुआवजा दें। जिससे उसके परिवार और बच्चों का पालन पौषण उचित रूप से हो सके। मुख्यमंत्री यह भी सुनिशचित करें की पुलिस और प्रशासन की तरफ से कोई चूक ना हो और प्रदेश का माहौल ना बिगड़े। इस और आवश्यक और पर्याप्त कदम उठाए जाएँ ।

(Visited 8 times, 1 visits today)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here