भोपाल। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने अभिनेत्री कंगना रनौत के बयान पर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है। बता दे की पद्मश्री अवार्ड कंगना रनौत को हल ही में मिला है। गौरतलब हो की बिगत दिनों कंगना ने एक मिडिया से व्हर्चा के दौरान विवादित बयान दिया था। जिसके बाद अब राजनीती होती दिख रही है। नबाब मालिक ने 1947 में भारत की स्वतंत्रता को ‘भीख’ या भिक्षा के रूप में वर्णित करने के लिए अभिनेत्री कंगना रनोट पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान किया है। मलिक ने कहा कि केंद्र को उनका पद्म श्री पुरस्कार वापस लेना चाहिए और उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए।
उन्होंने कहा, ‘ऐसा लगता है कि कंगना रनोट ने ऐसा बयान देने से पहले मलाना क्रीम की भारी खुराक ले ली थी।’ कंगना रनोट के देश की आजादी भीख में मिलने वाले बयान पर महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक बोले, ‘मोहतरमा मलाणा क्रीम (हैश की एक विशेष किस्म जो विशेष रूप से एचपी में उगती है) लेकर ज्यादा बोल रही हैं। मलाणा क्रीम का डोज ज्यादा हो गया है इसलिए उल-जुलूल की बातें कर रहीं हैं। हम मांग करते हैं कि केंद्र सरकार कंगना रनोट का पद्मश्री वापस ले।’