लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तर प्रदेश की औद्योगिक राजधानी तथा पूरब के मैनचेस्टर कानपुर के विकास को गति देने के लिए महानगर पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री कानपुर में आज आइआइटी के दीक्षा समारोह में हिस्सा लेने के बाद मेट्रो ट्रेन समेत कई परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। वह निराला नगर में जनसभा को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को कानपुर में 12,600 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। यहां कानपुर मेट्रो रेल जनता को भेंट करने के साथ ही वह भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड की 1,524 करोड़ रुपये की 356 किमी लंबी बीना (मध्य प्रदेश)-पनकी मल्टीप्रोडक्ट पाइपलाइन देश को समर्पित करेंगे। आइआइटी के दीक्षा समारोह में शामिल होने के बाद वह निराला नगर स्थित रेलवे मैदान में रैली को संबोधित करेंगे।
(Visited 2 times, 1 visits today)