भोपाल। देश भर में शुक्रवार को एक दिन में 2527 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए। हालांकि यह आंकड़ा बहुत बड़ा नहीं है, लेकिन घटते मरीजों की संख्या के बाद अचानक से मरीजों का आंकड़ा बढऩे से चिंता बढ़ा रहा है। जहां विशेषज्ञों का पूर्वानुमान था कि मध्य अपै्रल से देश में कोरोना की चौथी लहर आ सकती है जो कि अगस्त- सितंबर तक पीक पर रहेगी। लगातार बढऱहे कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े पूर्वानुमानों को बल दे रहे है। हालंाकि डरने की जरूरत नहीं है बस कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें और कराएं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में जिन 33 और मरीजों ने जान गंवाई है उनमें से 31 की मौत केरल में और दो की दिल्ली में हुई। महामारी से देश में अभी तक 5,22,149 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से 1,47,831 की महाराष्ट्र में, 68,781 की केरल, 40,057 की कर्नाटक, 38,025 की तमिलनाडु, 26,164 की दिल्ली, 23,502 की उत्तर प्रदेश और 21,200 लोगों की मौत पश्चिम बंगाल में हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक जिन लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।

ऐसी रही कोरोना की रफ्तार
बतादें कि देश में कोरोना प्रकोप के पहले वर्ष 2020 के अगस्त माह के प्रारंभ में संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी।

(Visited 5 times, 1 visits today)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here