पंचायत चुनाव के लिये रखे पांच बातें याद बताया सारिका ने

कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ के मार्गदर्शन में सारिका का जागरूकता कायर्क्रम

भोपाल। पंचायत चुनावों में कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करते हुये सौ प्रतिशत मतदान के लिये राज्य निवार्चन आयोग की राज्य स्तरीय ब्रांड एम्बेसडर सारिका घारू ने प्रथमचरण के चुनाव क्षत्रों में जागरूकता कायक्रम चलाकर जागरूक करना प्रारम्भ कर दिया है । प्रचारप्रसार गतिविधि के होशंगाबाद जिला नोडल अधिकारी श्री मनोज सरियाम के मार्गदर्शन में सारिका ने कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करते हुये अपनी ग्राम सरकार बनाने में सौ प्रतिशत मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। सारिका ने कहा कि सुप्रीमकोर्ट के निर्देशानुसार तय तिथियों को 2022 में होने वाले चुनावों में निष्पक्षता से मतदान करने के साथ इन पांच बातों का ध्यान रखना विशेष जरूरी है।

भले ही मध्य प्रदेश में पंचायती चुनाव को लेकर अभी उहापोह की स्थिति बानी हो, लेकिन ग्रामीण जानो को मतदान और कोविद के प्रति जागरूकता की जिम्मेदारी सारिका घारू ने अभी से उठाना प्रारम्भ कर दी है।  बता दें की सारिका घारू को राज्य निर्वाचन ने ब्रैंड अम्बेसडर बनाया है।  उन्होंने सपने अभ्यं की शुरुआत में ग्रामीणों को कई बिंदुओं पर ध्यान आकर्षित किया है।

1 मतदाताओं की लाईन में सोशल डिस्टेंसिंग के लिये गोेले
लगे होंगे।
2 मतदाताओं के हाथ धुलाने हेतु साबुन पानी की व्यवस्था
मतदान केंद्र पर होगी।
3 मतदेने के पहले ताप मापने के लिये थमर्ल स्केेंनिंग की
जायेगी।
4 मतदाताओं को संक्रमण से बचाने एक हाथ में ग्लब्स दिये
जायेंगे ताकि वे इसे पहन का ईवीएम का बटन दबा सकें।
5 मतदाताओं को कोविड से बचाव के लिये मास्क लगाकार आना
होगा। लेकिन पहचान के लिये आवश्यक होने पर इसे कुछ देर के लिये नीचे करवाया जा सकेगा।

(Visited 16 times, 1 visits today)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here