नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के अत्यधिक संवेदनशील जिले शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच शनिवार को मुठभेड़ हो गई। शोपियां के जैनापोरा इलाके में पुलिस और सुरक्षाबलों की एक संयुक्त टीम ने इस मुठभेड़ को अंजाम दिया। जानकारी के मुताबिक, इस एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। सूत्रों ने हालांकि यह भी बताया कि मुठभेड़ में 2 जवान भी शहीद हो गए हैं।
कश्मीर जोन पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि जैनापोरा इलाके के चेरमार्ग में पुलिस और सुरक्षाबलों की एक संयुक्त टीम की आतंकियों के साथ मुठभेड़ शुरू हुई। इस टीम ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे मिली जानकारी के आधार पर यह तलाशी अभियान चलाया था। घेरा सख्त होता देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर भारी फायरिंग कर दी। जबावी कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया और हमारे 2 जवान शहीद हो गए।