भोपाल। प्लेआफ में पहुंचने की आखरी उम्मीदों के साथ चैन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला मुंबई इंडियस के साथ आज शाम को खेला जाना है। वहीं चैन्नई के फैंस के लिए एक झटका देने वाली खबर सामने आई है। टीम प्रबंधन ने बुधवार को बताया कि टीम के हरफनमौला खिलाड़ी रविन्द्र जड़ेजा चोट के चलते बांकी आईपीएल में टीम के हिस्सा नहीं होंगे। वे दिल्ली कैपीटल से मैच के दौरान भी टीम का हिस्सा नहीं थे। बताया जाता है कि उन्हे पसलियों में चोट आई है। ऐसें में टीम के लिए जीत का सफर जारी रखना मुश्किल दिखाई पड़ता है। हालांकि जडज़ा अपनी पूरी क्षमताओं के अनुरूप खेल का प्रदर्शन नहीं कर सके है। शायद यही कारण रहा था कि उन्होने बची सीजन में ही टीम की कप्तानी को छोड़ दिया था।
(Visited 41 times, 1 visits today)