नईदिल्ली। जिनेवा में पांच साल बाद विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) की 12वीं मंत्रिस्तरीय बैठक होने जा रही है। इस बैठक में भारत अपनी खाद्य सुरक्षा चिंताओं के स्थायी समाधान का मुद्दा उठाएगा। बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल करेंगे। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने बैठक से पहले बताया कि देश में सभी हितधारकों के हितों की रक्षा करने के साथ-साथ विकासशील और गरीब देशों के हितों की रक्षा करने के लिए भारत अपनी आवाज बुलंद करेगा।
इस वर्ष के सम्मेलन में चर्चा के प्रमुख क्षेत्रों में कोरोना महामारी पर डब्ल्यूटीओ की प्रतिक्रिया, मत्स्य पालन सब्सिडी वार्ता, खाद्य सुरक्षा के लिए सार्वजनिक स्टॉकहोल्डिंग सहित कृषि मुद्दे, डब्ल्यूटीओ सुधार और इलेक्ट्रानिक ट्रांसमिशन पर सीमा शुल्क पर रोक शामिल हैं।
(Visited 28 times, 1 visits today)