दिल्ली। विगत दिनों श्री हनुमान जयंती के मौके पर दिल्ली के जहांगीरपुरी में शोभायात्रा पर असामिजक तत्वों द्वारा किए गए पथराव और हिंसा के बाद पुलिस ने जांच दलों का गठन किया था। इधर सोमवार को दिल्ली पुलिस द्वारा हिंसा के 100 से अधिक वीडियो की जांच के उपरांत पहचान में आए सोनू चिकना को पकडऩे गई पुलिस पर दोबारा पथराव की घटना सामने आई है। इसके बाद पुलिस सतर्क हो गई और सख्त कदम उठाते हुए आरोपी के परिजनों को हिरासत में ले लिया।

जांच टीम घटना के दिन वाले वीडियो के आधार पर ष्टष्ठ पार्क रोड पर स्थित एक आरोपी सलीम चिकना उर्फ सोनू की पत्नी से पूछताछ करने पहुंची थी। वह उससे बात कर ही रही थी कि सोनू के घर की छत से टीम पर कुछ लोगों ने पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। इसके बाद पुलिस ने सोनू के एक परिवार के सदस्य को हिरासत में लिया है। डीसीपी (नॉर्थ वेस्ट) के अनुसार, घटना के बाद वहां आरएएफ की टीम तैनात कर दी गई है। इलाके में फिलहाल हालात काबू में हैं।

(Visited 43 times, 1 visits today)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here