नई दिल्ली। सव कुछ ठीक रहा तो आगामी सालों में राष्ट्रीय स्तर पर देश की शिक्षा व्यवस्था में भारी बदलाव देखने को मिल सकता । केन्द्र सरकार इस ओर कदम बढ़ा चुकी है। मिल रही जानकारी के अनुसार केन्द्रीय मावन संसाधन एवं शिक्षा मंत्री धमेन्द्र प्रधान देश भर में पीएमश्री स्कूल खोलने की योजना बना रहे है। हालांकि यह योजना अभी प्रारंभिक दौर में है। योजना के संबंध में केन्द्र शासित और अन्य राज्यों से इस संबंध में सुझाव मांगे गए है।
उल्लेखनीय है कि केन्द्र द्वारा लागू की गई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार मध्यप्रदेश में पूर्व से ही सीएमराईज स्कूल की कल्पना कर मूर्तरूप दिया जा रहा है। जो इस शिक्षण सत्र से बच्चों के प्रवेश हो सकेगें। इन स्कूलों में अत्याधुनिक शिक्षा व्यवस्था देने की बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई है। प्रदेश भर में तकरीबन 9 हजार स्कूलों को अपग्रेड किया जा रहा है। प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी 12 स्कूल बनकर तैयार है। ठीक इसी तरह केन्द्र सरकार भी अब पीएमश्री स्कूल के माध्यम से शिक्षा व्यवस्था को सुधारने का प्रयास करने जा रही है।
केंद्र सरकार की ओर से देश में शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। हाल ही नई शिक्षा नीति को भी लागू किया गया है, जिसमें आधुनिक शिक्षा पर जोर दिया जा रहा है। इसी क्रम में अब देशभर में पीएम श्री स्कूल खोले जाने हैं। पीएम श्री स्कूल के जरिए शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाए जाने की योजना है। दरअसल, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गुरुवार को कहा कि सरकार पीएम श्री स्कूल स्थापित करने की प्रक्रिया में है। केंद्रीय मंत्री के अनुसार, पीएम श्री स्कूल छात्रों के उज्जवल भविष्य को लेकर खोले जाएंगे, जो आधुनिक सुविधाओं से युक्त होंगे और नेशनल एजुकेशन पॉलिसी की प्रयोगशाला होंगे।
ऐसे में सवाल है कि इन स्कूलों में क्या खास होगा और विद्यार्थियों को कौन सी सुविधाएं दी जाएगी। इसके अलावा जानते हैं कि सरकार के इस प्रोजेक्ट में क्या खास होगा और इस प्रोजेक्ट को लेकर सरकार की ओर से क्या दावे किए जा रहे हैं।
राज्यों से मांगे गए हैं सुझाव
बता दें कि अभी इन स्कूलों को लेकर कई जानकारी आना बाकी है और अभी सरकार की ओर से ये पहल है, जिसे लेकर पूरी भूमिका जल्द ही बनाई जाएगी। पीएम श्री स्कूलों को शिक्षा के लिए किस तरह से खास बनाया जा सकता है, इसके लिए केंद्र सरकार ने सभी राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और शैक्षणिक तंत्र की ओर से सुझाव देने के लिए कहा गया है। इन सुझावों को ध्यान में रखते हुए प्रोजेक्ट या प्लान में बदलाव किए जाएंगे और उसी तरह से स्कूलों का निर्माण किया जाएगा।
इन स्कूलों में क्या होगा खास?
अब बात करते हैं कि इन स्कूलों में क्या खास होने वाला है। केंद्रीय मंत्री की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, इन स्कूलों को आधुनिक सुविधाओं से युक्त किया जाएगा। इन स्कूलों की खास बात ये होगी कि इसमें सभी भाषाओं पर जोर दिया जाएगा, क्योंकि सरकार के अनुसार, कोई भी भाषा हिन्दी या अंग्रेजी से कमतर नहीं है। इन स्कूलों को मॉडल स्कूल की ओर तैयार किया जाएगा और स्कूलों का नाम पीएम श्री स्कूल होगा। इन स्कूलों में सिर्फ किताबी शिक्षा ही नहीं दी जाएगी, बल्कि इसके साथ ही स्किल एजुकेशन पर भी खास ध्यान दिया जाएगा।
10+2 सिस्टम हुआ समाप्त
बता दें कि हाल ही में जारी हुई शिक्षा नीति में 10+2 के स्थान पर 5+3+3+4 सिस्टम पर जोर दिया गया और इन स्कूलों में इसके आधार पर पढ़ाई करवाई जाएगी। इसके अलावा इन स्कूलों पर डिजिटल शिक्षा पर भी काफी जोर दिया जाएगा. वहीं, शिक्षा को ग्लोबल बनाने के लिए हमारे ई-कंटेंट विकसित करने की कोशिश की जाएगी।

(Visited 15 times, 1 visits today)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here