भोपाल। पंजाब में विधानसभा चुनाव से पूर्व हुए राजनैतिक उठापटक के बाद आज विधानसभा चुनाव के परिणामों के प्रारंभिक रूझानों में केजरीवाल की आप को अप्रत्याशित बढ़त मिली है। जहां कांग्रेस से रूष्ठ हो कद्दावर नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह को अमृतसर में जीतना मुश्किल हो रहा है। वहीं कांग्रेस के दिग्गज नेता और प्रदेशाध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धु का पहला बयान सामने आया है। उन्होने हार स्वीकार करते हुए आप पार्टी को बधाई दी है।
सिद्धू ने आप को दी जीत की बधाई
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट करते आप को बधाई दी. उन्होंने कहा कि ‘जनता की आवाज भगवान की आवाज है. पंजाब के लोगों के जनादेश को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करें. आप को बधाई !’
आप की अप्रत्याशित जीत पक्की
पंजाब में विधानसभ चुनावों के आ रहे परिणों को लेकर रूझानों से स्पष्ट है कि इस बार पंजाब में पहली वार आम आदमी पार्टी दो तिहाई बहुमत की ओर बढ़ रही है। राजनैतिक पंडितों के सारे अनुमानों को धता बताते हुए आम आदमी पार्टी