भोपाल। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काफिले को पंजाब में विरोधियों के जमावडें़ में फंसने के बाद तेज हुई सियासत का असर मध्यप्रदेश में भी दिखाई देने लगा है। जहां भाजपा पीएम की सुरक्षा में हुई चूक को कांग्रेस की कारगुजारी बता रहीं है। वहीं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवाराज सिंह चौहान ने गुरूवार को राजधानी स्थित गुफा मंदिर में पीएम की दीर्घायु के लिए महामृत्युंजय जाप किया है। इससे पहले उन्होने बुधवार को कहा था कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक पंजाब सरकार की गैरजिम्मेदारी है। साथ ही उन्होने कहा था कि प्रधानमंत्री पर देश के लोगों का आशीर्वाद है इसलिए उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है।
बतादें कि बुधवार को पंजाब में रैली को संबोधन करने जाने के पूर्व गनतब्य स्थान से महज 30 किलोमीटर दूर ब्रिज पर प्रर्दशनकारियों द्वारा पीएम के काफिले को रोक दिया था। जिसके बाद से ही पंजाब सरकार सवालों के घेरे में है। जहां पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी सफाई दे रहे है। वहीं भाजपा पंजाब सरकार को निशाने पर ले रही है। इसी क्रम में गुरूवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुफामंदिर में प्रधानमंत्री की दीर्घायु के लिए महामृत्युंजय जाप कराया है।
पीएम की दीर्घायु के लिए शिवाराज ने किया महामृत्युंंजय जाप
(Visited 4 times, 1 visits today)