पणजी। कांटे की टक्कर के बीच गोवा विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। हालांकि पार्टी अब तक के रुझानों के अनुसार बहुमत के लिए जरूरी 21 सीटों के आंकड़े से फिलहाल कुछ पीछे नजर आ रही है, लेकिन गोवा बीजेपी ने कहा है कि वह आज शाम राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेगी। गोवा में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने तीन निर्दलीयों एंटोनियो वास, चंद्रकांत शेत्ये और एलेक्स रेजीनाल्ड के समर्थन की घोषणा करते हुए बहुमत का दावा किया है। गोवा की 40 सीटों पर अब तक आए रुझानों के अनुसार बीजेपी को इस समय 19 सीटों पर बढ़त हासिल है जो कि पिछले चुनाव से 6 सीटों का लाभ हुआ है। वहीं कांग्रेस को आठ सीटों के नुकसान के साथ 12 सीटों पर बढ़त हासिल है। पहली वार गोवा के चुनावी रण में उतरी तृणमूल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को तीन-तीन सीटों पर बढ़त हासिल है, जबकि अन्य तीन सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं।

मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता प्रमोद सावंत संकेलिम सीट पर जीत करीब है। बीजेपी की बात करें तो पार्टी ने वर्ष 2017 के चुनाव से इस बार बेहतर प्रदर्शन किया है। 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने गोवा की 40 में से 17 सीटों पर जीत हासिल की थी और सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी। लेकिन 13 सीटें जीतने के बावजूद छोटी पार्टियों और निर्दलीयों की मदद से बीजेपी, सरकार बनाने में सफल रही थी। अब जैसे रूझानों में सामने आ रहा है उससे स्पष्ट है कि भाजपा बढ़े दल है, लिहाजा सरकार बनाने की जोड़-तोड़ प्रारंभ हो गई है। प्रमोद सावंत ने तीन निर्दलियों का समर्थन होने का दावा किया है।

(Visited 4 times, 1 visits today)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here