नई दिल्ली। क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर हैं। आगामी दिनों में भारतीय क्रिकेट टीम आयरलैंड, इंग्लैण्ड, अफ्रीका के साथ फटाफट क्रिकेट और वनडे व टेस्ट मैच खेलेगी। इन दौरों से भारतीय टीम को आगामी अक्टूबर में होने वाले टी-20 वल्र्ड कप से पहले भारतीय टीम की तैयारियों से जोडा जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार टी-20 वल्र्ड कप से पहले भारतीय टीम का शेड्यूल बहुत बिजी होने वाला है। दरअसल, जून में टीम इंडिया दो मैचों की टी-20 सीरीज के लिए आयरलैंड दौरे पर जाएगी। इसकी जानकारी आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया के जरिए दी। भारत के अलावा न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की टीमें भी आयरलैंड के खिलाफ सीरीज खेलेगी।

आईपीएल 2022 के बाद टीम इंडिया जून के आखिरी हफ्ते में आयरलैंड का दौरा करेगी और दोनों टी-20 मैच 26 और 28 जून को मलाहाइड में खेले जाएंगे। भारतीय टीम फिलहाल श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज जीतने के बाद अब टेस्ट सीरीज की तैयारियों में जुटी हुई है।

आयरलैंड के बाद इंग्लैंड जाएगी भारतीय टीम
जून माह में आयरलैंड के दौरे के बाद टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर रवाना होगी। पिछले साल 2021 में टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने गई थी, लेकिन कोविड-19 के चलते आखिरी टेस्ट स्थगित कर दिया गया था। सीरीज के रद्द किए जाने से पहले भारत टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे था। 2022 में टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे का आगाज उस बचे आखिरी टेस्ट से ही करेगी। भारत अगर 5वां टेस्ट जीतने में सफल रहा, तो 15 साल श्वहृत्र की धरती पर टेस्ट सीरीज जीतेगा।

बतादें कि इंग्लैण्ड दौरे का भारतीय टीम फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस दौरे पर एक टेस्ट सीरीज के बाद दोनों देशों के बीच 2 टी-20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी।

(Visited 129 times, 1 visits today)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here