भोपाल। वैंसे तो मध्यप्रदेश सरकार के कई मंत्रियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जहां पूर्व सांसद आलोक संजर और पूर्व प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। वहीं कृषि मंत्री कमल पटेल के कोरोना पॉजिटिव होने की बात सामने आ रही थी। लेकिन कृषि मंत्री कमल पटेल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिसके बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर है।
कृषि मंत्री ने अपनी निगेटिव रिपोर्ट की जानकारी अपने सोशल मीडिया एकॉउंट पर शेयर की है। उन्होने ट्वीटर पर लिखा कि कोरोना के लक्षण नहीं होने पर मैंने पुन: आरटीपीसीआर टेस्ट करवाया और मां नर्मदा के आशीर्वाद से मेरी कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
आपकी प्रार्थनाओं और आशीर्वाद के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद!
(Visited 3 times, 1 visits today)