भोपाल। मध्यप्रदेश में अचालनक मौसम में बदलाव आ गया। प्रदेश के कई हिस्सों में जहां सुवह से ही आसमान में बादलों का डेरा रहा। वहीं कई हिस्सों में ओलावृष्टि भी हुई है। ओलावृष्टि के कारण शीतलहर चलने लगी और अचानक दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के सागर संभाग और भोपाल संभाग के कई हिस्सों मे ओलावृष्टि हुई है। जिससे खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
जहां कुछ दिनों से प्रदेश भर में ठंड के रूख में नरमी दिखाई दे रही थी । वहीं अचानक से मौसम के तेवर ने एक बार फिर गुलाबी ठंड का यहसास जगा दिया। सोमवार-मंगलवार की रात में मौसम में अचानक से बदलाव दर्ज किया गया। जहां सोमवार की रात एक बार फिर लोगों को बढ़ी हुई ठंड का अहसास हुआ। इतना ही नहीं मौसम विभाग की मानें तो मध्यप्रदेश में कई जगह हल्की बारिश का अलर्ट भी जारी किया है। जिसके चलते मंगलवार को प्र्रदेश में कई स्थानों पर बारिश के आसार सुवह से ही बनते दिखाई दिए। मौसम विज्ञानियों के अनुसार इंदौर और भोपाल में इसका सबसे अधिक असर देखने को मिलेगा। कई स्थानों पर हुई ओलावृष्टि के कारण मौसम बदल गया और तापमान में अचानक से गिरावट दर्ज की गई। ग्वालियर, चंबल और उज्जैन संभागों में बारिश के आसार दिखाई से रहे हैं।
मध्यप्रदेश में अचानक बदला मौसम का रूख
(Visited 1 times, 1 visits today)