भोपाल। कोरोना के नए वेरियंट ओमीक्रान ने देश को फिर से चिंता में डाल दिया है। जहां दूसरी लहर से देश में सर्वाधिक रोजाना केस सामने आए थे, जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। लेकिन वहीं मध्यप्रदेश में अभी दो दर्जन से अधिक नए मामले भोपाल और इंदौर से सामने आए है। जिससे प्रदेश में कोरोना को लेकर चिंता बढ़ गई है।
बीते दो दिनों से प्रदेश भर में कोरोना के मरीजों में इजाफा हुआ है। जिसमें भोपाल में 8 और इंदौर में 3 कोरोना के मरीज आए सामने आए हैं। इसके अलावा अलीराजपुर, अनूपपुर, जबलपुर,और शहडोल में मिले 1-1 केस संक्रमित पाए गए हैं। अच्छी बात यह रही कि इसमें 12 मरीज स्वस्थ होकर घर भी लौटै हैं। आपको बता दें दो दिन पहले प्रदेश में 19 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। सबसे ज्यादा केस इंदौर में 7, भोपाल में 5, जबलपुर में 3, उज्जैन में 2, होशंगाबाद और सिंगरौली में 1-1 पॉजिटिव मिले थें।
मध्यप्रदेश में कोरोना का बढऩे लगा ग्राफ, भोपाल-इंदौर में मिले सर्वाधिक मरीज
(Visited 15 times, 1 visits today)