भोपाल। मध्यप्रदेश के कई जिलों में रूक-रूक कर हो रही बारिश के बीच प्रदेश की राजधानी में बारिश की बेरूखी साफ तौर पर देखी जा रही है। शुक्रवार को हुई तेज बारिश के बाद से ही बारिश का इंतजार किया जा रहा है। झिटपुट बूंदा-बांदी ही कहीं-कहीं हो रही है। लेकिन झमा-झम बारिश का इंतजार अभी भी लोगों को है। बारिश न होने के चलते लोगों को गरमी का सामना करना पड़ रहा है।
बतादें कि इस बार मानसून की आमद तय समय से लेट हुई है। अमूमन जून मध्य में तेज बारिश का दौर प्रारंभ हो जाया करता था। लेकिन इस बार मानसून की सक्रियता कमजोर होने के कारण ऐसा संभव नहीं हो सका है। जहां प्रदेश के कई जिलों में बारिश रूक-रूक कर हो रही है वहीं राजधानी भोपाल में बीते तीन दिनों से बारिश का माहौल नहीं बन सका है। ऐसी सूरत मेें लोगों को भारी गरमी का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं मौसम विभाग की माने तो आने वाले दो या तीन दिनों में प्रदेश भर मे ेंमानसून पूर्ण रूप से सक्रिय हो जाएगा जिसके बाद झमाझम बारिश का दौर जारी होगा।
मध्यप्रदेश में गरमी का सितम नहीं हो रही बारिश
(Visited 14 times, 1 visits today)