नईदिल्ली। साल के प्राम्भ में ही देश ने दुखत घटना घाट गई।  प्रशिद्ध तीर्थ स्थल माता वैष्णो देवी भवन में शनिवार को भगदड़ मचने के कारण कई दर्शनार्थियों की मौत हो गई। घटना से हुई मौतों की जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी गठित करने के आदेश जारी कर दिए हैं। जांच कमेटी की अध्यक्षता प्रिंसिपल सेक्रेटरी (गृह) करेंगे। इसके अलावा एडीजीपी जम्मू और डिवीजनल कमिश्नर जम्मू भी इसके सदस्य होंगे। यही नहीं उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हादसे में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं के परिजनों को 10 लाख रुपए जबकि घायलों को 2 लाख रुपये देने का एलान भी किया है। वहीँ पधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना पर दुःख व्यक्त किया है।

पीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में कई लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है।प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में कई लोगों की मौत से बेहद दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल श्री @मनोजसिन्हा_जी, मंत्री श्री @डॉ जितेंद्रसिंह जी, @नित्यानंदरायबीजेपी जी से बात की और स्थिति का जायजा लिया’।

 

(Visited 1 times, 1 visits today)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here