मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अंडी-19 भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य सुश्री सौम्या तिवारी तथा उनके कोच श्री सुरेश चेनानी के साथ पौध-रोपण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पीपल, सप्तपर्णी और शहतूत के पौधे लगाए। सुश्री सौम्या के पिता श्री मनीष तिवारी, माता श्रीमती भारती तिवारी, उनकी बहन सुश्री साक्षी, अरेरा क्रिकेट अकादमी के सचिव श्री हेमंत कपूर तथा परिवारजन सर्वश्री दिनेश तिवारी, अक्षय तिवारी, संदीप तिवारी तथा श्री पृथ्वीराज त्रिवेदी पौध-रोपण में साथ थे।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में हुए आई.सी.सी अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप में भारत की जीत में भोपाल की सुश्री सौम्या तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ समाजसेवी श्री अमित मीना ने भी अपने जन्म-दिवस पर पौधे लगाए। सर्वश्री राजेश मीना और नचिकेत मीना साथ थे।

(Visited 1 times, 1 visits today)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here