भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से वायु सेना के केंद्रीय एयर कमांड हेड क्वार्टर प्रयागराज के कमांडिंग इन चीफ आर.जे. डकवर्थ ने निवास पर भेंट की। मुख्यमंत्री ने बाढ़ के समय लोगों की जान बचाने में वायु सेना की सक्रिय भूमिका और त्वरित सहयोग के लिए का आभार माना। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य को जब भी वायु सेना के सहयोग की आवश्यकता हुई वायु सेना ने बिना समय गवाएँ राज्य सरकार का सहयोग किया है। प्रदेशवासियों की ओर से मैं वायु सेना का आभारी हूँ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वायु सेना पर हमें गर्व है। सेना देश के गौरव और विश्वास का आधार है। कमांडिंग इन चीफ  आर.जे. डकवर्थ ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को मध्यप्रदेश में संचालित वायु सेना के केंद्रों के संबंध में जानकारी दी। श्री डकवर्थ ने ग्वालियर में वायु सेना की ऑपरेशनल क्षमताओं में वृद्धि के लिए अतिरिक्त भूमि उपलब्ध कराने की आवश्यकता बताई।

मुख्यमंत्री ने श्री डकवर्थ को पौधा भेंट किया। श्री डकवर्थ ने वायु सेना की ओर से मुख्यमंत्री को प्रतीक चिन्ह भेंट किया।

(Visited 8 times, 1 visits today)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here