भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जनजातीय युवाओं को हुनरमंद बनाकर रोजगार उपलब्ध करवाने की दिशा में तेजी से कार्य किया जाएगा। एक तरफ जहाँ जनजातीय वर्ग के युवाओं को रोजगार चाहिए, वही ग्रामीण क्षेत्रों में तकनीकी दक्षता वाले इलेक्ट्रिशियन, प्लम्बर, मेसन, वाहन मैकेनिक आदि की आवश्यकता है। ऐसी स्थिति में राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के सहयोग से जनजातीय युवाओं के लिए संसदीय संकुल परियोजना में ग्रामीण जनजातीय तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम सार्थक सिद्ध होगा। मुख्यमंत्री आज यहाँ कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह में ग्रामीण जनजातीय तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ कर रहे थे। मध्यप्रदेश सहित छत्तीसगढ़, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र और उड़ीसा के जिले प्रथम चरण में प्रायोगिक परियोजना के लिए चुने गए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी मैन ऑफ आयडियाज़ हैं। उनके दृष्टिकोण और सबका साथ-सबका विकासकी नीति के अनुरूप समाज के सबसे पिछड़ें वर्गों को बराबरी पर लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। मध्यप्रदेश में इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जनजातीय वर्ग की जिंदगी बदलने का अभियान संचालित किया जा रहा है। पेसा एक्ट लागू करने, वन ग्राम को राजस्व ग्राम में परिवर्तित करने, जनजातीय वर्ग के बच्चों को अध्ययन की सुविधाएँ देने और ग्रामीण इंजीनियर तैयार करने की योजना में उन्हें महत्त्व देने के कदम उठाए गए हैं। ग्रामों में कार्य के लिए लाखों लोगों की जरूरत है। जल जीवन मिशन जैसी योजनाओं के क्रियान्वयन और यंत्रों के संधारण के लिए युवा जनजातीय वर्ग को लाभान्वित किया जा रहा है। कौशल प्रशिक्षण से उन्हें रोजगार मिल रहा है। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का लाभ भी दिया जा रहा है। हुनर होने से काम मिलेगा, ग्रामीण क्षेत्रों से पलायन भी रूकेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनजातीय इलाकों में रोजगार के सीमित अवसर होते हैं। इस वजह से युवाओं को बाहर जाने की विवशता होती है। अपने ही क्षेत्र में रोजगार मिल जाने से स्थानीय सामाजिक-आर्थिक ढाँचा भी मजबूत होता है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने इस दृष्टिकोण से ही 40 सासंदों के साथ मुम्बई संगोष्ठी में गहन विचार-विमर्श किया था। इसके बाद विशेषज्ञों और अनुसूचित जनजाति संगठनों से चर्चा की गई। लोकसभा और राज्यसभा के चयनित सांसदों ने 15 राज्यों के 49 समूह चुने। युवाओं को दो माह की अवधि के प्रशिक्षण से स्वयं का व्यवसाय प्रारंभ करने और अन्य क्षेत्रों में रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के साथ समाज खड़ा हो, तभी हमारे कल्याणकारी कार्यक्रम ज्यादा सफल होंगे। प्रदेश में स्वच्छता के क्षेत्र में ऐसा हुआ है। साथ ही कोरोना से लड़ाई में भी यह बात सिद्ध हुई। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में ग्राम और शहरों के गौरव दिवस मनाने के अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। गाँव को स्वच्छ रखने, बिजली के अपव्यय को रोकने, आँगनवाड़ी केंद्रों के संचालन में किसानों द्वारा दिया जा रहा सहयोग भी देखने को मिल रहा है। आम नागरिक भी आँगनवाड़ियों में अनाज का सहयोग देकर कुपोषण से बच्चों को बचाने के कार्य में सक्रिय हुए हैं। ग्राम को नशा मुक्त बनाने की पहल अनेक स्थान पर की गई है। नागरिक पौधा-रोपण कर रहे हैं। वृहद स्तर पर वृक्षा-रोपण से पर्यावरण सुधार के कार्य हो रहे हैं। ग्रामीण इंजीनियर तैयार करने और मध्यप्रदेश में भोपाल के ग्लोबल स्किल पार्क के माध्यम से युवाओं को प्रशिक्षण का कार्य हुआ है। आज ऐसी अभिनव योजना को प्रारंभ किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से युवकों को मिलने वाली सहायता की जानकारी भी दी।

(Visited 3 times, 1 visits today)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here