भोपाल। सोमवार से राज्यपाल के अभिभाषण के साथ ही मध्यप्रदेश की 15वीं विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो गया है। बजट सत्र के पहले दिन सबसे पहले राज्यपाल मंगुभाई पटेल के अभिभाषण से इस बजट सत्र की शुरुआत हुई। यह सत्र इस बार 25 मार्च तक चलेगा। वहीं प्रदेश की सरकार 9 मार्च को वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट पेश करेगी। किन्तु पहले ही दिन राजनीति उठापटक का दौर सामने आ गया। जहां पूर्व मंत्री और जीतू पटवारी ने राज्यपाल के अभिभाषण के विरोध स्वरूप बहिस्कार कर दिया। जिसके वाद सरकार के प्रवक्ता और गृहमंत्री नरोत्म मिश्रा ने कहा कि यह पटवारी जी को कैंसे पता चला कि राज्यपाल जी यह अभिभाषण देने वाले है। जिसका उन्होने अभिभाषण से पूर्व ही विरोध कर दिया। ज्ञात हो कि जीतू पटवारी ने ट्वीट कर विरोध व्यक्त किया था। श्री मिश्रा ने कहा कि संवैधानिक दस्तावेज का पूर्व से विरोध करने का मतलब है या तो उन्हें यह पहले ही ज्ञात हो गया या फिर राज्यपाल के अभिभाषण से पूर्व ही उनका विरोध कर देना संवैधानिक नहीं है। इसका कांग्रेस को स्पष्टीकरण देना चाहिए। जिसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष और नेताप्रतिपक्ष कमलनाथ ने कहा कि हमे एक घंटे पहले ही जीतू पटवारी के ट्वीट का ज्ञात हुआ है। यह संवैधानिक नहीं है मैं इसका समर्थन नहीं करता और मेरी पार्टी भी जीतू पटवारी के विरोध से इत्फाक नहीं रखती यह उनका निजी विरोध होगा।
यह मर्यादा के खिलाफ है में इसके खिलाफ हूं: कमलनाथ
(Visited 8 times, 1 visits today)