भोपाल। 403 विधानसभा सीटों पर चल रही मतगणना से मिल रहे रूझानों में स्पष्ट हो गया कि दूसरी वार मुख्यमंत्री बनने जा रहे है। योगी आदित्यनाथ पहले ऐसे मुख्यमंत्री होगें जो लगातार दूसरी वार उत्तरप्रदेश की कमान संभालेगें। मुलाम सिं के बाद योगी आदित्यनाथ एमएलए बन कर मुख्यमंत्री बनने वाले देसरे मुख्यमंत्री होगे। साथ योगी उत्तरप्रदेश के एकलौते ऐसे नेता है जो सत्ता में वापसी करने का रिकार्ड बनाने जा रहे है। उल्लेखनीय है कि कोई भी राजनैतिक दल को लगातार दूसरी बार जीत हांसिल नहीं हुई है। इसके बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ एक बार फिर सरकार बनाते दिख रहे हैं। दोबारा मुख्यमंत्री बनने के साथ ही योगी आदित्यनाथ इतिहास रच देंगे और उनके नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हो जाएंगे।
कार्यकाल पूरा कर सत्ता में आने वाले पहले सीएम
उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने के साथ ही योगी आदित्यनाथ पहले ऐसे मुख्यमंत्री बन जाएंगे, जो 5 साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद दोबारा सत्ता में आएंगे। उत्तर प्रदेश के इतिहास में अब तक ऐसा नहीं हुआ है. इससे पहले यूपी में कई मुख्यमंत्री दोबारा सत्ता में आ चुके हैं, लेकिन उनमें से किसी ने पहले 5 साल का कार्यकाल पूरा नहीं किया था. इनमें संपूर्णानंद, चंद्र भानू गुप्ता और हेमवती नंदन बहुगुणा तक के नाम शामिल हैं।
5 साल का कार्यकाल पूरा कर सत्ता में वापसी
योगी आदित्यनाथ साल 2017 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे और वह पांच साल का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं। योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार अपनी पार्टी को सत्ता दिलाएंगे और उत्तर प्रदेश के इतिहास में ऐसे पहले मुख्यमंत्री बनेंगे, जिनके नेतृत्व में 5 साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद कोई दल फिर सत्ता में वापसी लौट रही है।