भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरूवार सुवह से ही आसमान पर बादलों का डेरा बना हुआ है। कुछ स्थानों पर छिट-पुट बूंदा-बांदी भी हुई है। तेज बारिश का अब भी भोपालवासी कर रहे है। लेकिन बुधवार की दोपहर जबलपुर में झमाझम बारिश हुई। शाम पांच बजे तक जबलपुर में करीब 3 इंच तक पानी गिरा। मौसम विभाग ने जबलपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। उधर सागर, दमोह, गुना, खजुराहो और नौगांव में आधा-आधा इंच तक पानी गिरा। खंडवा, राजगढ़, छिंदवाड़ा और सतना में भी कहीं-कहीं बारिश हुई। भोपाल और इंदौर में दिन भर बादल आते-जाते रहे। कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हुई।
मौसम विभाग की माने तो राजस्थान और मध्यप्रदेश में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। एक या दो दिनों में संपूर्ण मध्यप्रदेश में जोरदार बारिश का दौर प्रारंभ हो जाएगा। हालांकि अभी मनसून की सक्रियता मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक नहीं रही है।

(Visited 3 times, 1 visits today)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here