भोपाल। अब जबकि थमार्मीटर का पारा अपने निचले बिंदु पर आ गया है तो सूरज ने भी आज साल के सबसे कम समय साथ देने के ठानी है। आज (21 दिसम्बर 2021) दिन की अवधि सबसे कम और ठंडी रात सबसे लम्बी होगी।
भारत सरकार का नेशनल अवॉर्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि सुबह 6 बजकर 57 मिनिट पर सूर्योदय होने के बाद शाम 5 बजकर 39 मिनिट पर सूर्य हमसे विदा लेगा। इस तरह दिन की अवधि सिर्फ़ 10 घंटे 42 मिनिट 21 सेकंड होगी जो कि इस साल का सबसे छोटा दिन होगा।
सारिका ने बताया कि मकर रेखा पर पहुंचने के कारण इस समय सूर्य अपनी सबसे ज्यादा तिरछी किरणों के साथ होगा जिससे उसकी किरणों की गर्मी भी कम रहेगी। तो साल की सबसे लम्बी रात के साथ आनंद लीजिये बफीर्ले से महसूस होते मौसम का।
(Visited 12 times, 1 visits today)