भोपाल। बीते एक सप्ताह से चल रही महाराष्ट्र की राजनीति में उठापटक अब अंतिम पड़ाव पर पहुंचने वाली है। जिस तरह से राजनीतिक समीकरण बन और बिगड़ रहे है उसके अनुसार एक हप्ते की भीतर महाराष्ट्र में नई सरकार बन सकती है। जहां सत्तारूढ़ गठबंधन एमबीए सत्ता को बचाए रखने के लिए पुरजोर कोशिशें कर रहा है। उधर बीजेपी और सिंदे गुट में सरकार की रूपरेखा को लेकर विचार मंत्रणा चल रही है। अंदर खाने की खबरों पर जोर दिया जाए तो सिंदे डिप्टी सीए और गुट के 12 से 13 विधायक मंत्री पद देने को लेकर सहमती बन सकती है।
शिवसेना से वैचारिक मतभेदों के चलते पार्टी से बगावत कर पहले सूरत फिर गोहाटी की होटल में बैठे बागी विधायक जल्द ही कोई ठोस कदम उठा सकते है। जानकारी मिल रही है कि महाराष्ट्र बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री और कद्दावर नेता देवेन्द्र फणनवीस बैठकों पर बैठके अपने विधायकों और शीर्ष नेतृत्व के साथ कर रहे है। वहीं बागी विधायक भी लगातार सियासी संकट से उबरने के लिए हर जतन करने में जुटे हुए है। उधर शिवसेना और एनसीपी पूर्ण रूप से सत्ता बचाने के लिए अंतिम संर्घष करने में लगी हुई है। जहां सियासी विवाद सुप्रीमकोर्ट पहुंचा वहीं सुप्रीम कोर्ट ने भी बागियों को फौरी राहत देते हुए केन्द्र और राज्य सरकार सहित विधानसभा सचिव को नोटिस जारी किए है। इसके साथ ही 5 दिनों के अंदर जबाब कोर्ट में देने के लिए कहा है।
नई संभावनाएं
पार्टी से वगावत कर कानून पचड़ों में फंसे बागी विधायकों के सामने अब नया संकट खड़ा हो गया है। जहां नई पार्टी बनाने और नए गुट को कानूनी मान्यता प्राप्त करने के लिए निचले स्तर से लेकर अपर स्तर तक दो तिहाई बहुमत जुटाने में सिंदे गुट को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इस बीच एक खबर सूत्रों के हवाले से आ रही है कि बागी गुट मनसे के साथ जा सकता है। इसको लेकर सिंदे और राजठाकरे की बीच में तीन दौर की वर्ता फोन पर हो चुकी है। हालांकि अभी इस बारे में कुछ भी कहना जल्दवाजी होगी। किन्तु जिस तरह से बागियों के सामने राजनीतिक संकट है उससे स्पष्ट होता है कि उन्हे किसी पार्टी में विलय ही करना होगा। इसके साथ ही आपीआई के प्रमुख रामदास अठावले ने भी सिंदे गुट को अपना समर्थन देने की बात कही है। इससे स्पष्ट हो जाता है कि आने वाले समय में सिंदे गुट या तो मनसे के साथ जाएगा या फिर आरपीआई के साथ जाना तय है।

(Visited 7 times, 1 visits today)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here