भोपाल। महाराष्ट्र में सियासी घमासान अब अपने अंतिम चरण में पहुंचता दिखाई दे रहा है। बुधवार को शिवसेना से रूष्ठ विधायकों का नेतृत्व कर रहे एकनाथ सिंदे प्रसिद्ध कामाख्या धाम दर्शन करने पहुचे। इसके बाद उन्होने मीडिया से बात की। उन्होने कहा कि हम लोग मुम्बई कल जाएगें। बता दें कि मंगलवार को देवेन्द्र फणनवीस ने अपने नेताओं की हाईलेवल बैठक करने के बाद वे राज्यपाल श्री कोशयारी से मिलने पहुंचे थे। जिसके बाद श्री कोशयारी ने शिवसेना को बहुमत सिद्ध करने के लिए गुरूवार शाम 5 बजे का समय दिया है। जिसके बाद शिवसेना ने सुप्रीमकोर्ट का रूख किया है। शिवसेना की अर्जी पर सुप्रीमकोर्ट में आज शाम तक 5 बजे सुनवाई होगी।
रोज-रोज राजनीतिक परिदृश्यों के बदलने के बाद अब लगता है कि यह घमासान थम जाएगा। जहां राज्यपाल के कहने पर बहुमत सिद्ध करने के लिए शिवसेना को सदन में आना होगा। वहीं दूसरी तरफ भाजपा के सामने भी संकट कम नहीं है। क्योंकि सदन की कार्यवाही के लिए डिप्टी स्पीकर ही मौजूद है, जबकि उनकी भूमिका पर बागी गुट ने पूर्व से ही सवाल खड़े किए है। ऐसे में सदन में बहुत की कार्यवाही निश्पक्ष होगी या नहीं यह देखने बाली बात होगी। हालाकि सदन की कार्यवाही के दौरान वीडियोग्राफी कराई जाने की मांग की गई है।
(Visited 22 times, 1 visits today)