भोपाल। आयरलैण्ड और भारत के बीच खेली जा रही दो टी 20 मैच की सीरीज का आखरी मैच आज डबलिन में खेला जाएगा। भारत ने पहले टी20 मैच मेेंं शानदार प्रर्दशन करते हुए जीत हासिल की थी। अब हार्दिक पण्डया की कप्तानी में मैदान पर टीम इंडिया दूसरा मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करने की कोशिश करेगी। हालांकि आयरलैण्ड की टीम का पिछले मैच में प्रर्दशन देखा जाए तो काफी बेहतर रहा था। खास तौर पर बल्लेबाजी में उन्होने खेल प्रेमियों का दिल जीता है। आयरलैण्ड के प्रमुख बल्लेबाज टेक्टर और टेकर ने विश्व के प्रशिद्ध बालिंग अटेक के सामने न की अच्दी बल्लेबाजी की थी बल्कि उनका स्ट्राईक रेट भी काफी इंप्रेसिव रहा। बात करे टेक्टर की तो उनकी बल्लेबाजी की तारीफ भारतीय पूर्व क्रिके्रटर सबा करीम और वीरेन्द सहबाग ने भी की थी। साथ ही भारतीय कप्तान हार्दिक पण्डया ने भी टेक्टर की बल्लेबाजी देख कर उन्हे अपना बल्ला भी गिफ्ट किया था।
मौसम का साया
डबलिन के मैदान पर हो रही टी-20 सीरीज के दूसरे मैच के दौरान बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि पहले मैच में भी बारिश हुई थी जिसके कारण मैच अपने निर्धारित समय से शुरू न होकर लेट शुरू हुआ था जिसके कारण मैच के ओवर घटाकर महज 12-12 ओवर का कर दिया गया था। अब देखना यह होगा कि क्या अंतिम मैच में भी बारिश होगी।
(Visited 32 times, 1 visits today)