भोपाल। शुक्रवार को प्रदेश की राजधानी के मिशनरी स्कूलों को बंम से उड़ाने के ईमेल ने पुलिस प्रशासन और स्कूल प्रबंधनों की नींद उड़ा दी। जानकारी मिलने के बाद से ही पुलिस प्रशासन जांच में जुटा हुआ है। हांलाकि सकूलों में जांज के दौरान संदिग्ध वस्तुएं नहीं पाई गई है। बातादें कि मिशनरी स्कूलों में टर्म-2 के एग्जाम चल रहे है। जिससे स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति में बंम से उड़ाने की धमकी ने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया।
स्कूलों द्वारा धमकी भरे ईमेल प्राप्त होने की खबर पुलिस प्रशासन को दी। जिसके बाद भोपाल पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस कमिश्नर भोपाल मकरंद देउस्कर ने मीडिया को बताया कि धमकी भरे ई-मेल मिशनरी स्कूल को मिले हैं। स्कूलों की जांच कराई गई, लेकिन अब तक कुछ भी नहीं मिला है।
जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना ने मीडिया को बताया कि धमकी भरे ई-मेल आए हैं। जिसमें डीपीएस, सागर पब्लिक स्कूल, आनंद विहार, सेंट जोसफ कोएड समेत 10 से अधिक स्कूल को धमकी भरे ई-मेल आने की पुष्टि हुई है। ये सभी सीबीएसई स्कूल हैं। इनमें टर्म-2 एग्जाम चल रहे हैं। लेकिन जांच के बाद ये खबर झूठी पाई गई है। जांच के बाद सूचना गलत निकली। अब पुलिस सूचना देने वाले व्यक्ति की तलाश कर रही है।

(Visited 3 times, 1 visits today)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here