भोपाल, श्री महाकाल महाराज मंदिर परिसर विस्तार परियोजना के प्रथम चरण के कार्यों को 20 मई तक पूर्ण किया जाए। महाकाल कॉरीडोर के लोकार्पण के लिए आगामी माह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को देखते हुए इससे जुड़े सभी कार्यों की गुणवत्तापूर्ण पूर्णता सुनिश्चित की जाए। यह बात मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने परियोजना के कार्यों की समीक्षा के दौरान कही । मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि वे शीघ्र ही कार्यों को देखने उज्जैन पहुँच रहे हैं। आज की समीक्षा में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने कलेक्टर उज्जैन द्वारा तैयार प्रेजेंटेशन देखा। उन्होंने कहा कि जिन कार्यों की भौतिक प्रगति 90 प्रतिशत से अधिक लेकिन 100 प्रतिशत से कम है, उन्हें इसी सप्ताह पूर्ण कर लिया जाए। वर्तमान में नरसिंहघाट पम्पिंग स्टेशन तथा पाइप लाइन (क्षिप्रा नदी से रूद्रसागर), रूद्रसागर कैचमेंट क्षेत्र में सीवर लाइन, श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर के लिए आकर्षक लाइटिंग और साउंड सिस्टम के कार्य पूर्ण हो चुके हैं। अन्य प्रमुख कार्यों में महाकाल महाराज मंदिर परिसर विकास योजना के प्रथम चरण में 93 प्रतिशत, पार्किंग एवं भूमि विकास में 95 प्रतिशत, महाकाल द्वार तथा रामघाट प्राचीन मार्ग के संरक्षण का कार्य 95 प्रतिशत, ऐतिहासिक मंदिरों एवं विरासतों पर सौन्दर्यीकरण के लिए आवश्यक लाइटिंग का कार्य 98 प्रतिशत पूरा हो गया है।

(Visited 40 times, 1 visits today)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here