नागदा के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर सलमान लाला को दुबई में प्रॉपर्टी खरीदने के लिए 2 करोड़ रुपए का हवाला करने में मंदसौर के हवाला कारोबारी प्रमोद ककनानी का कनेक्शन सामने आया है। नागदा थाना पुलिस ने प्रमोद को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने हवाला करना कबूल किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से फरारी के दौरान गुंडे सलमान लाला द्वारा दुबई में खरीदी गई 5 करोड़ 44 लाख 87 हजार से अधिक की प्रॉपर्टी के दस्तावेज भी बरामद किए हैं।
कैसे हुआ खुलासा?
नागदा पुलिस के अनुसार, धारा 294, 448, 465, 467, 468 के मामले में गिरफ्तार आरोपी सलमान लाला पिता शेर खान निवासी राजीव कॉलोनी नागदा से पूछताछ की गई। इस दौरान सलमान ने बताया कि जावरा, मंदसौर, देवलजी (राजस्थान) के लोगों ने उसकी फरारी के दौरान आर्थिक रूप से मदद की गई थी। इस दौरान उसने दुबई में प्रॉपर्टी भी खरीदी थी।
दुबई के दस्तावेज और नोट का टुकड़ा मिला
नागदा पुलिस ने बताया कि तलाशी के दौरान प्रमोद के पास से एक काले बैग में गुंडे सलमान लाला से संबंधित दुबई (संयुक्त अरब अमीरात) की प्रॉपर्टी के दस्तावेज बरामद किए गए। प्रॉपर्टी की कीमत एईडी 2308778 (भारतीय रुपया 5,44,87,160/-) है। इसके अलावा सलमान के पासपोर्ट से संबंधित दस्तावेज और एक 10 रुपए का आधा टुकड़ा भी मिला।