बेटियां प्रदेश का गौरव, उनके जीवन को सुखी बनाने कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दीपावली के अवसर पर ईदगाह हिल्स स्थित समुदायिक भवन में निर्धन परिवारों की बेटियों को त्यौहार की बधाई दी और उपहार प्रदान किए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि बेटियां प्रदेश का गौरव हैं। उनके जीवन को सुखी बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने निर्धन परिवारों को अवास उपलब्ध करवाकर उनके जीवन में खुशियां लाने का काम किया है। बहनों और बेटियों के कल्याण के लिए भी अनेक योजनाएं केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं। दीपावली त्यौहार सभी के चेहरे पर मुस्कान लाता है। आज बेटियों के बीच आकर त्यौहार की खुशी दोगुनी हो गई है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बेटियों से उनकी शिक्षा और परिवार के संबंध में संवाद भी किया।

सांसद श्री आलोक शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कल उज्जैन में कुष्ठ रोगियों के साथ त्यौहार मनाया और आज भोपाल में बेटियों के बीच त्यौहार की खुशियां साझा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दीपावली त्यौहार को सार्थक कर दिया है।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव का पुष्पहारों से स्वागत किया गया। इस अवसर पर दक्षिण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री भगवानदास सबनानी, जिला अध्यक्ष श्री रविन्द्र यति, पार्षद श्रीमती सरोज, श्रीमती गुंजन चौकसे, सुश्री नेहा बग्गा, श्री दुर्गेश केसवानी और श्री राकेश कुकरेजा सहित बड़ी संख्या में बेटियां उपस्थित थी।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *